Delhi में तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, कैब चालक समेत तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे एक कैब चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के धौला कुंआ इलाके में तड़के उस समय हुई, जब एक कार ने कैब और दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा, ‘‘सुबह लगभग चार बजकर 55 मिनट पर तीन गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने और तीन लोगों के घायल होने की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर भेजी गई पुलिस की एक टीम ने पाया कि घायलों को कुछ अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक बाद में सुबह आठ बजकर 32 मिनट पर पुलिस को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल से कैब चालक हरजीत सिंह और दो अन्य लोगों के बारे में सूचना मिली, जो उसी कैब में सवार थे।

उन्होंने कहा,‘‘हमने कार के मालिक की पहचान कर ली है, जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। ’’ पुलिस उपायुक्त मीणा ने कहा कि जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दुर्घटना में और लोग घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

DC के खिलाफ जीत के बाद RCB खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न- Video

Odisha : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान

Supreme Court ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज की

PM Modi ने पटना साहिब गुरुद्वारा में की सेवा, रोटियां बेली और परोसा खाना