स्पाइसजेट के परिचालन में सुधार, पुनर्गठन के लाभ दिसंबर तिमाही में देखने को मिलेंगे: अजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2022

विमानन कंपनी स्पाइसजेट को उम्मीद है कि परिचालन में सुधार और पुनर्गठन के लाभ उसे चालू तिमाही में देखने को मिल सकते हैं। एयरलाइन अपनी भावी योजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर का कोष जुटाने का प्रयास भी कर रही है। एयरलाइन के प्रमुख अजय सिंह ने शेयरधारकों को बताया है कि विनिर्माताओं और पट्टादाताओं समेत अपने ज्यादातर प्रमुख साझेदारों के साथ वह निपटान पूरे कर चुकी है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एयरलाइन की वार्षिक रिपोर्ट में अपने संदेश में सिंह ने कहा कि दुनियाभर में एयरलाइन उद्योग बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है।

इसे भी पढ़ें: एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बनने की ओर अडाणी समूह, खुली पेशकश में मिले 53 लाख शेयर

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सिंह ने कहा, ‘‘ईंधन की आसमान छूती कीमतें, रुपये में गिरावट, यात्रियों की मांग और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान से वृद्धि योजना प्रभावित हुई और घाटा बढ़ गया।’’ एयरलाइन के लॉजिस्टिक्स कारोबार को स्पाइसएक्सप्रेस को स्थानांतरित करने की मंजूरी शेयरधारकों ने दे दी है। इसके अलावा, कार्गो और लॉजिस्टिक्स मंच को बंद करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने की उम्मीद है।

सिंह ने कहा, ‘‘हमारे लॉजिस्टिक्स कारोबार का मूल्य 2,555.77 करोड़ रुपये है और इस प्रक्रिया के तहत व्यापार के स्थानांतरण से हमें बहीखातों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। परिचालन में सुधार की उम्मीद है और पुनर्गठन के लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से दिखने लगेंगे।’’ एयरलाइन की वार्षिक आमसभा 26 दिसंबर को होने वाली है। सिंह ने बताया कि एयरलाइन अपनी भावी योजनाओं की खातिर 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए निवेश बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा