स्पाइसजेट के परिचालन में सुधार, पुनर्गठन के लाभ दिसंबर तिमाही में देखने को मिलेंगे: अजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2022

विमानन कंपनी स्पाइसजेट को उम्मीद है कि परिचालन में सुधार और पुनर्गठन के लाभ उसे चालू तिमाही में देखने को मिल सकते हैं। एयरलाइन अपनी भावी योजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर का कोष जुटाने का प्रयास भी कर रही है। एयरलाइन के प्रमुख अजय सिंह ने शेयरधारकों को बताया है कि विनिर्माताओं और पट्टादाताओं समेत अपने ज्यादातर प्रमुख साझेदारों के साथ वह निपटान पूरे कर चुकी है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एयरलाइन की वार्षिक रिपोर्ट में अपने संदेश में सिंह ने कहा कि दुनियाभर में एयरलाइन उद्योग बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है।

इसे भी पढ़ें: एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बनने की ओर अडाणी समूह, खुली पेशकश में मिले 53 लाख शेयर

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सिंह ने कहा, ‘‘ईंधन की आसमान छूती कीमतें, रुपये में गिरावट, यात्रियों की मांग और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान से वृद्धि योजना प्रभावित हुई और घाटा बढ़ गया।’’ एयरलाइन के लॉजिस्टिक्स कारोबार को स्पाइसएक्सप्रेस को स्थानांतरित करने की मंजूरी शेयरधारकों ने दे दी है। इसके अलावा, कार्गो और लॉजिस्टिक्स मंच को बंद करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने की उम्मीद है।

सिंह ने कहा, ‘‘हमारे लॉजिस्टिक्स कारोबार का मूल्य 2,555.77 करोड़ रुपये है और इस प्रक्रिया के तहत व्यापार के स्थानांतरण से हमें बहीखातों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। परिचालन में सुधार की उम्मीद है और पुनर्गठन के लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से दिखने लगेंगे।’’ एयरलाइन की वार्षिक आमसभा 26 दिसंबर को होने वाली है। सिंह ने बताया कि एयरलाइन अपनी भावी योजनाओं की खातिर 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए निवेश बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय में धार्मिक भेदभाव के आरोप वाले पोस्टर लेकर पहुंचे छात्र

Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में बांग्लादेशी के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

एक्स पर Mirwaiz Umar Farooq का प्रोफाइल अपडेट: क्या हुर्रियत से दूरी बना रहे हैं अलगाववादी नेता? हुर्रियत अध्यक्ष पदनाम हटाया