अब हॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड डांस का तड़का लगाएंगी दीपिका पादुकोण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2018

 लॉस एंजिलिस । दीपीका पादुकोण के फैंस के लिए अच्छी खबर। दीपिका पादुकोण ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज के निर्देशक डी जे कारुसो साथ एक बॉलीवुड स्टाइल डांस नंबर करने जा रहे हैं। कारुसो ने पिछले साल ही  दीपिका के  ट्रिपल एक्स सीरिज के आने वाली फिल्म में होने की पुष्टि कर दी थी। कारुसो ने ट्वीट किया ,  मैं ‘ट्रिपल एक्स 4’ का अंत एक बॉलीवुड डांस नंबर के साथ करना चाहता हूं। निश्चित तौर से इसमें दीपिका होंगी। लुंगी डांस ? कुछ नया ?  यह दीपिका की दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी। उन्होंने ‘ ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज ’ से ही अपने हॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। 

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत