खेल मंत्रालय ने योजनाओं, पुरस्कारों के लिये ऑनलाइन पोर्टल लांच किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2022

नयी दिल्ली| अब योग्य खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों को अपने पुरस्कार और बकाया राशि हासिल करने के लिये राष्ट्रीय महासंघ और सरकारी दफ्तरों तक भागने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि खेल मंत्रालय ने अब इन प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

खेल मंत्रालय अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अपने विभाग के लिये तीन बड़ी पहल लांच की जिसमें खेल विभाग की योजनाओं के लिये ऑनलाइन पोर्टल, राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) की वेबसाइट और खिलाड़ियों के लिये नकद पुरस्कार, राष्ट्रीय कल्याण और पेंशन की संशोधित योजना शामिल है।

सक्रिय खिलाड़ी अब खेल विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि कॉरपोरेट, पीएसयू और व्यक्ति इसकी नयी वेबसाइट पर एनएसडीफए कोष में योगदान कर सकते हैं। ठाकुर ने इस पहल को ‘क्रांतिकारी’ करार करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता लाने और जवाबदेही में मदद मिलेगी, इसके अलावा सरकार के ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ को बढ़ावा भी मिलेगा।

ठाकुर ने कहा, ‘‘हम अपने खिलाड़ियों को सुविधायें मुहैया कराना जारी रखेंगे लेकिन अगर हम तकनीक को इन सुविधाओं के साथ जोड़ सकें तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है। ’’

उन्होंने लांच के मौके पर कहा, ‘‘अगर किसी खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के बाद सरकार से पुरस्कार और मान्यता लेनी होती है तो उन्हें महासंघ या इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण के जरिये जाना पड़ता था जिसके बाद इसकी जांच होती और इससे खिलाड़ियों को अपनी बकाया राशि मिलने में करीब एक या दो साल लग जाते। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस प्रक्रिया को सरल और अधिक पारदर्शी बना दिया है। सरल शब्दों में कहें तो हमने अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही के लिये तकनीक का इस्तेमाल किया है और इससे खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद मिलेगी और उन्हें अपनी राशि सीमित समय में मिल जायेगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान