धावक Usain Bolt ने Formula E कार स्पोर्ट्स में आजमाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2024

मैक्सिको सिटी। महान धावक उसेन बोल्ट ने पिछले साल सबसे तेज फॉर्मूला ई कार का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले ‘जेनबेटा’ रेसिंग कार पर मेक्सिको ई प्रिक्स से पहले अपना हाथ आजमाया। ‘जेनबेटा’ ने 218.71 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ 2023 में गिनीज विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन को हालांकि इस रेसिंग कार में बैठने में थोड़ी परेशानी हुई छह फीट पांच इंच लंबे बोल्ट ने कहा कि उन्हें कार में बैठने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन जल्द ही इससे सामंजस्य बिठा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ वहां जगह काफी कम थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Test Cricket में Opening करना मेरे लिए नया नहीं: Steve Smith


यह पहली बार था जब कार में बैठने में मुझे इतनी परेशानी हुई। मैं हालांकि इस पल का लुत्फ उठाना चाहता था।’’ उन्होंने यहां के ‘ऑटोड्रोमो हरमनोस रोड्रिग्ज सर्किट’ की ट्रैक पर महज 2.89 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर ली। उन्होंने 4.36 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। सौ और 200 मीटर दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के इस 37 साल के पूर्व धावक ने कहा, ‘‘ यह अलग तरह का अनुभव रहा, ऐसा लगा जैसे इसके पहियों पर रॉकेट लगे हो। कार चलाते समय मुझे आश्चर्य हुआ और इसने मुझे एक अलग एहसास दिया।