श्रीलंका की संसद का निलंबन सात नवंबर को खत्म होगा: स्पीकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2018

कोलंबो। श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सात नवंबर को संसद की बैठक बुलाने पर सहमति प्रकट की है। इससे रानिल विक्रमसिंघे की जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री बनने के बाद मौजूदा राजनीतिक संकट में नया मोड़ आ गया है। संसद पर जारी गतिरोध कब खत्म होगा इसको लेकर गुरुवार तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि सिरिसेना ने 16 नवंबर तक बैठक निलंबित कर दी थी।

विवादास्पद तरीके से नियुक्त प्रधानमंत्री राजपक्षे ने गुरुवार को कहा कि संसद की बैठक पांच नवंबर को बुलायी जाएगी। राजपक्षे के वफादारों ने बाद में इससे इन्कार किया। राष्ट्रपति सिरिसेना की पार्टी ने गुरुवार की रात कहा कि संसद की बैठक 16 नवंबर के पहले आयोजित नहीं होगी। यह राजपक्षे के कार्यालय के बयान के विपरीत है।

विक्रमसिंघे के समर्थक हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े संसद के 115 सदस्यों ने शुक्रवार सुबह जयसूर्या से मुलाकात की और संसद की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। इसमें विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी), तमिलों की मुख्य पार्टी तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए), मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी)-पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट के सांसद थे।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज