Sri Lanka के प्रधानमंत्री गुणवर्धने चीन की छह दिवसीय यात्रा पर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने अपनी छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को चीन पहुंचे, इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तथा प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बातचीत करेंगे।

चीनी के सरकारी मीडिया ने बताया कि गुणवर्धने के आगमन पर चीन के उप विदेश मंत्री एवं भारत में पूर्व राजदूत सन वेइदॉन्ग ने उनका स्वागत किया। कथित तौर पर भारत की सुरक्षा चिंताओं के कारण कोलंबो द्वारा हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी अनुसंधान जहाजों को बार-बार यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद किसी श्रीलंकाई नेता की बीजिंग की यह पहली यात्रा होगी। उस समय कोलंबो के इस कदम पर चीन ने असंतोष प्रकट करते हुए प्रतिक्रिया दी थी।

हालांकि, श्रीलंका ने इस माह की शुरुआत में कहा कि वह ऐसे जहाजों पर एक साल के प्रतिबंध के बावजूद विदेशी अपतटीय अनुसंधान जहाजों को अपने बंदरगाहों पर ईंधन भरने की अनुमति देगा।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल