By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016
कोलंबो। श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 347 रन पर घोषित कर दी और मेहमान टीम को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए कौशल सिल्वा ने सर्वाधिक 115 रन बनाये और पहली पारी में शतक जड़ने वाले धनंजय डि सिल्वा 65 रन पर नाबाद रहे।
आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लायन ने चार विकेट हासिल किये। पहले दो टेस्ट मैच अपने नाम कर चुकी श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर पहली बार आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।