श्रीलंकाई वायु सेना ने कोलंबो हवाईअड्डे के पास बरामद देशी बम को निष्क्रिय किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

कोलंबो। कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के पास से बरामद पाइप बम को श्रीलंकाई वायु सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि देशी पाइप बम रविवार देर रात मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से बरामद किया गया था। ईस्टर पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारी सुरक्षा के साथ यह मार्ग खुला था। सूत्र ने कहा की वह एक देशी बम था, जिसमें विस्फोटक पाइप में भरे थे। 

वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेपविरत्ने ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आईडी स्थानीय स्तर पर बनाया गया था। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा की यह छह फुट लंबा एक देशी पाइप बम था, जो सड़क के किनारे बरामद हुआ। उन्होंने कहा की हमने उसे हटाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोट के एक दिन बाद कर्फ्यू को हटाया गया

 

गौरतलब है कि यह बम ऐसे समय में बरामद हुआ है जब श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 207 लोगों की जान चली गई थी। बम मिलने से उड़ाने प्रभावित हुई हैं। श्रीलंका की सरकारी विमान कम्पनी (श्रीलंकन) ने यात्रियों को भण्डारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा के कारण प्रस्थान से कम से कम चार घंटे पहले चेक-इन काउंटरों पर पहुंचने को कहा है।

प्रमुख खबरें

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया