पीलीभीत में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एसएसबी जवान और उनके बेटे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान और उनके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर राजमार्ग पर परसिया गांव के पास की है जब ड्यूटी पर जाने के लिए वीरपाल (36) अपने बेटे सुमित (15) के साथ मोटरसाइकिल से शेरगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी संजीव शुक्ल ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वे वाहन और फरार चालक की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वीरपाल एसएसबी के जवान थे और पीलीभीत में तैनात थे।

प्रमुख खबरें

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!