CM पलानीस्वामी की मां के निधन पर द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने उनके घर जाकर व्यक्त किया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन एवं अन्य नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मंत्री विजयभास्कर और कदमबुर राजू, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन और न्यायमूर्ति वीएम वलेमणि उन हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्टालिन, द्रमुक नेता दुरईमुरुगन और के पोंडुमुंडी भी मुख्यमंत्री के ग्रीन वे रोड स्थित आधिकारिक आवास गए। 

इसे भी पढ़ें: BJP तमिलनाडु इकाई का बयान, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष शिव दास मीणा, अपर मुख्य सचिव विक्रम कपूर सहित विधायक और नौकर शाह और फिल्म उद्योग की हस्तियों ने भी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने पलानीस्वामी की मां दवुस्याम्मल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि 13 अक्टूबर को 93 वर्ष की उम्र में दवुस्याम्मल का निधन हो गया था।


प्रमुख खबरें

डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, Chahal ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

Gautam Gambhir कोच नहीं, मैनेजर हैं: Kapil Dev

Kakori Train Action | योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों के बलिदान दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

SEBI ने 10,000 रुपये के कम अंकित मूल्य ऋण प्रतिभूति जारी करने के नियमों में दी रियायत