सभी 103 हवाई अड्डों पर खोले जाएंगे जीआई उत्पादों के स्टॉल: सुरेश प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि आगामी दिनों में देश के सभी 103 हवाई अड्डों पर दार्जिलिंग की चाय जैसे भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों के स्टॉल खोले जाएंगे। जीआई उत्पाद कोई कृषि, प्राकृतिक या विनिर्मित उत्पाद होता है जो एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित होता है। जीआई का तमगा रखने वाले प्रमुख उत्पादों में बासमती चावल, दार्जिलिंग की चाय, चंदेरी फैब्रिक, मैसूर सिल्क, कुल्लू शाल, कांगड़ा चाय, तंजावुर पेंटिंग, इलाहाबाद सुर्खा, फरुर्खाबाद प्रिंट, लखनऊ जरदोजी आदि आते हैं।

इसे भी पढ़ें: नयी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी विकास का फायदा उठाएगा भारत

प्रभु ने मंगलवार को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा हवाई अड्डे पर यह स्टॉल पहले ही शुरू किया जा चुका है। आने वाले दिनों में सभी हवाई अड्डों पर ऐसे स्टॉल खोले जाएंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील