क्रिकेट के सभी प्रारूपों से स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने लिया संन्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

 नयी दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। दिल्ली के इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने कहा, ‘‘अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं।’’

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41–96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39–68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये। गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27–41 का था। 

 

यह भी पढ़ें: गावस्कर का सवाल, घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते धोनी और धवन ?

 

आईपीएल में भी उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut