चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची स्टार शटलर पीवी सिंधू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2018

फुझोउ(चीन)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने चीन ओपन के पहले दौर में मंगलवार को यहां रूस की ईवगेनिया कोसेतस्काया को शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू को 30 मिनट से कम समय तक चले मुकाबले को 21-13 21-19 से अपने नाम किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। 

 

रूस की गैरवरीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में सिंधू को कड़ी टक्कर दी जिससे आखिर तक रोमांच बना रहा। सिंधू ने दूसरे गेम को 21-19 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 23 साल की यह खिलाड़ी दूसरे दौर में थाईलैंड की गैरवरीय बुसनान ओंगबुरूंगपान से भिडेंगी। 

 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-19 15-21 21-17 हराया।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया