Airtel के बाद अब Reliance Industries का हाथ थामेगी Starlink, सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट

By रितिका कमठान | Mar 12, 2025

रिलायंस जियो और एलन मस्क के स्पेसएक्स के बीच पार्टनशिप हो गई है। अब स्पेसएक्स का स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस देना शुरू करने वाला है। स्टारलिंक सेटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है। ये बीते काफी समय से भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए जुटा हुआ था।

 

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था। अबतक इसे भारत की अलग अलग एजेंसी से कोई भी अप्रूवल नहीं मिला है। जियो ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की।

 

कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह समझौता, जो स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक को बेचने के लिए अपने स्वयं के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है, जियो और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक कैसे जियो की पेशकश का विस्तार कर सकता है और कैसे जियो उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की प्रत्यक्ष पेशकश को पूरक बना सकता है।

 

इसमें कहा गया है, "जियो अपने रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के माध्यम से स्टारलिंक समाधान उपलब्ध कराएगा"। इस समझौते के माध्यम से, पार्टियाँ डेटा ट्रैफ़िक के मामले में दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर के रूप में जियो की स्थिति और भारत के सबसे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित पूरे देश में विश्वसनीय ब्रॉडबैंड सेवाएँ देने के लिए दुनिया के अग्रणी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन ऑपरेटर के रूप में स्टारलिंक की स्थिति का लाभ उठाएंगी।

 

कंपनी ने यह भी कहा कि वह न केवल अपने खुदरा दुकानों में स्टारलिंक उपकरण पेश करेगी बल्कि ग्राहक सेवा स्थापना और सक्रियण का समर्थन करने के लिए एक तंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने कहा कि स्पेसएक्स के साथ समझौता यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि विश्वसनीय इंटरनेट पूरे भारत में सभी उद्यमों, छोटे और मध्यम व्यवसायों और समुदायों के लिए पूरी तरह से सुलभ हो।

प्रमुख खबरें

जनगणना के नतीजे विकास के लिए दिशा-निर्देशक साबित होंगे : Amit Shah

Dr Harsh Vardhan Birthday: दिल्ली की राजनीति के वो दिग्गज, जिन्होंने कभी नहीं हारी सीट, आज मना रहे 71वां जन्मदिन

Delhi में AQI ‘गंभीर’ स्तर के करीब पहुंचा

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत