एक सफल बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसों की नहीं बल्कि जुनून के साथ आगे बढ़ने की जरुरत होती है : Zomato CEO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

नयी दिल्ली। जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोमवार को उद्यमियों को सलाह दी कि अपने सपनों की कंपनी बनाने के लिए पैसों की इच्छा नहीं, बल्कि जुनून के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने साथ ही आगाह किया कि सिर्फ पैसा कमाने की एकमात्र इच्छा वाला उद्यम सफल नहीं होता है और वह बुरे प्रशासन के जाल में फंस सकता है। गोयल ने यहां स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में बताया कि कैसे उनकी कंपनी आगे रहने के लिए हमेशा ‘पागलपन’ की तरह काम करना पसंद करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समय आत्मसंतुष्टि नहीं आनी चाहिए। 


उन्होंने एक खचाखच भरे हॉल में श्रोताओं से कहा, ‘‘मैं बहुत सारे लोगों को बहुत सारी कंपनियां शुरू करते हुए देखता हूं, और मैं उनसे पूछता हूं कि आपने यह कंपनी क्यों शुरू की?उनका जवाब रहता है, ‘‘मैं बहुत अधिक पैसा कमाना चाहता हूं ... मुझे नहीं लगता कि इससे बात बनती है, क्योंकि इससे खराब प्रशासन को बढ़ावा मिलता है... यह वह मकसद नहीं है, जिसके लिए आपको एक कंपनी शुरू करनी चाहिए।’’ 


उन्होंने महत्वाकांक्षी और नए उद्यमियों को सलाह दी कि आपको अपने काम के लिए हद से ज्यादा जुनूनी होना चाहिए, आपको उसके लिए अपना जीवन जोखिम में डालने के लिए तैयार रहना चाहिए। तभी आप अपने सपनों की कंपनी बनाने में सक्षम होंगे। उन्होंने इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी के साथ एक तीखी बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मेरी यही सलाह है... इसे जुनून के साथ करें, पैसे के लिए न करें।’’ दूसरी ओर बिखचंदानी ने उद्यमियों को किफायती और व्यावहारिक होने तथा हमेशा बाजार और उपभोक्ताओं से जुड़े रहने की सलाह दी। 


गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि व्यवसायों के लिए लगातार नवाचार जरूरी है, क्योंकि कोई भी कारोबारी मॉडल नवाचार के बिना एक या दो दशक से अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर आरामदायक जीवन और मस्ती के लिए एक कंपनी शुरू करना चाहता है, तो वह गलत विकल्प चुन रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सफल होने के लिए आपको तनाव से निपटना सीखना होगा। हारने का एकमात्र तरीका हार मानना है... यदि आप जीवित रह सकते हैं, तो आप जीतेंगे।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, गिल पर सबकी निगाहें

भारत के भगोड़े London में नाच रहे हैं, Vijay Mallya के जन्मदिन पर Lalit Modi ने दी शानदार दावत

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! पीएम मोदी-राजनाथ सिंह के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, देखें Video

बांग्लादेश में मचा था बवाल, इधर ट्रेन पर चुपचाप ये क्या लाई भारतीय सेना, अब शुरू होगा असली खेल!