केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पहुंचाई कोविड टीके की 94 लाख से अधिक खुराकें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2021

नयी दिल्ली |  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 94.47 लाख से अधिक खुराकें हैं और उन्हें अगले तीन दिन में 36 लाख और खुराकें मिलेंगी।

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 17,02,42,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं। इसमें से 16,07,94,796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुके है जिनमें उनका ज़ाया होना भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, “ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की अब भी 94,47,614 लाख खुराकें हैं।” उसने कहा, “ अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 36,37,030 और खुराकें मिलेंगी।

प्रमुख खबरें

मंगलवार को हुई शेयर मार्किट की अच्छी ओपनिंग, सेंसेक्स 123 चढ़कर 74,019 पर खुला

Supreme Court ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू की

World Athletics Day 2024: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इसका इतिहास

Rabindranath Tagore Birth Anniversary: नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रवींद्रनाथ टैगोर, जानिए रोचक बातें