डीयू ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2022

नयी दिल्ली|  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से जारी परामर्श में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को लेकर विद्यार्थी का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है। परामर्श के अनुसार, “यह मुश्किल वक्त है और महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। सभी विद्यार्थियों को गरिमा बनाए रखने का निर्देश दिया जाता है।”

परामर्श में कहा गया है कि छात्र अश्लील संदेश भेजने या टिप्पणी करने जैसी दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों। परामर्श के मुताबिक, अगर कोई छात्र इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM