Ashes 2027 में खेलने पर Steve Smith ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'पहुंच पाऊंगा या नहीं, पता नहीं'

By अंकित सिंह | Jan 08, 2026

स्टीव स्मिथ को यह पक्का नहीं है कि वह इंग्लैंड में होने वाली एशेज 2027 सीरीज में खेलेंगे या नहीं, क्योंकि सीरीज शुरू होने तक उनकी उम्र 38 साल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में खेलने के लिए उत्साहित है। बैगी ग्रीन ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में पांच विकेट से आसान जीत दर्ज करते हुए एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

 

इसे भी पढ़ें: उम्र पर सवाल उठाने वालों को Mitchell Starc का जवाब, Ashes के हीरो बोले- 'Retirement का कोई प्लान नहीं'


सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को पहली पारी में शानदार 163 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मेजबान टीम ने पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में जीत हासिल की, जिसके बाद थ्री लायंस ने वापसी करते हुए मेलबर्न में यादगार जीत दर्ज की। गौरतलब है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई, जिन्होंने सिर्फ एडिलेड मैच खेला था। वहीं, बीमारी के कारण स्मिथ एडिलेड में तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।


एशेज सीरीज में स्मिथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने चार मैचों की आठ पारियों में 57.20 के शानदार औसत से 286 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक अर्धशतक और दो शतक जड़े। स्मिथ से पूछा गया कि 2027 में इंग्लैंड में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी खिलाड़ी कितने उत्सुक हैं। कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया कि यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे वह हासिल करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि वह वहां तक ​​पहुंच पाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: स्टार बल्लेबाज Tilak Varma को गंभीर चोट, सफल Surgery के बाद भी New Zealand सीरीज से होंगे बाहर


ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मुझे यकीन है कि हर कोई वहां जाकर एशेज जीतने की कोशिश करने के लिए उत्साहित है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो मैंने अपने करियर में कभी हासिल नहीं की है, और मैं इसे पूरा करना चाहता हूं, चाहे मैं वहां तक ​​पहुंचूं या नहीं, यह एक अलग सवाल है। पिछले चार-पांच सालों में हमारी टीम शानदार रही है। इसलिए उम्मीद है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे, बेहतर होते रहेंगे। स्मिथ ने पूरी सीरीज में बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में एलेक्स कैरी के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि कैरी की अहम भूमिका ने स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर को मिशेल स्टार्क का साथ देने में मदद की।

प्रमुख खबरें

Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

Arsenal vs Liverpool मैच में बड़ा विवाद, मार्टिनेली के अनस्पोर्टिंग व्यवहार पर मचा बवाल

Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

Iran Protests: खामेनेई के खिलाफ आजादी की गूंज, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर संग्राम