करूण नायर की तरह भारत में बड़ी पारी खेलो: स्टीव स्मिथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों भारत के कठिन दौरे पर अधिक जिम्मेदारी से खेलने के लिये कहा और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को करूण नायर की तरह बड़ा शतक लगाने की सलाह दी। युवा बल्लेबाज नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में नाबाद 303 रन बनाये थे जिससे भारत ने पांचवां टेस्ट 75 रन से जीता। डेविड वार्नर से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उसे बड़े शतक बनाने चाहिये। 

 

उन्होंने कहा, 'यह जरूरी है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी इन हालात में उम्दा प्रदर्शन करे। श्रीलंका में हम पूरी तरह से ऐसा नहीं कर पाये। मैं, डेविड, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन हम सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ स्मिथ ने कहा कि भारत दौरा कटिन होगा। उन्होंने कहा, 'भारत अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छा खेलता है और हर खिलाड़ी की अपनी रणनीति होती है। अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी है जो रिवर्स स्विंग कराने में माहिर है। उनके बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलते हैं।’’ उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को देखें तो इंग्लैंड काफी अच्छा खेला लेकिन भारत का प्रदर्शन और अच्छा रहा। हमें उन्हें रोकने के लिये रणनीति बनानी होगी।'

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील