एसटीएफ करेगी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करोडों रुपये ठगने वाले की जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा, सचिवालय व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बदमाश रितेश पाण्डेय के खिलाफ आरोपों की विवेचना विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। कुमार ने आदेश में कहा है कि एसटीएफ की कुमाऊँ इकाई मामले की विवेचना करेगी। इसके अलावा, पाण्डेय द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करने के भी उन्होंने आदेश दिए।

इस बीच, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी में बताया कि पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके पाण्डेय के सभी बैंक खाते फ्रीज (लेन-देन पर रोक) कर दिए गए हैं और उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के रहने वाले पाण्डेय के विरूद्ध उत्तराखंड के चार जिलों—ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा बागेश्वर में कुल 16 आरोप दर्ज हैं जिनमें आरोपी द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। आरोपी गिरफ्तारी से पहले पांच महीने तक फरार रहा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ढाई हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

प्रमुख खबरें

Baramati महाराष्ट्र के गौरव की लड़ाई, MVA राज्य में 30-35 लोकसभा सीट जीतेगा : Raut

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi

इंडी गठबंधन को लेकर भाजपा हमेशा से एक ही बात कहती आई है कि सिर्फ दल मिले हैं दिल नहीं मिले हैं - वीरेंद्र सचदेवा

Rajasthan में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल