Stock Market: टैरिफ के खौफ से उबरा शेयर बाजार, अब रिकवरी मोड में, सेंसेक्स 1200 अंक भागा

By रितिका कमठान | Apr 08, 2025

ट्रंप टैरिफ के वार से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को उबरते हुए रिकवरी मोड में आ गया है। सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस बड़ी गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछला है। 

 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 350 अंक का उछाल देखने को मिला है। सोमवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को 1200 अंक का उछाल देखने को मिला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कान निफ्टी 350 अंक ऊपर आया है। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

 

सेंसेक्स-निफ्टी की जोरदार रिकवरी

शेयर मार्केट ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले स्तर की तुलना में 74013.73 के स्तर पर पहुंच गया था। कुछ ही देर में ये और उछला और ये 74,265.25 के स्तर पर पहुंचा। एनएसई का निफ्टी पिछले दिन की अपेक्षा 22,446.75 पर खुला। कुछ ही देर में ये बढ़कर 22,577.55 के स्तर पर पहुंचा।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची