By अंकित जायसवाल | Mar 09, 2023
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 550 अंकों के करीब कमजोर होकर बंद हुआ है। Sensex में 541.80 अंकों यानी 0.90 फीसदी की फिसलकर 59,806.28 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फिसदी बढ़कर 17,589.60 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 से 1.5 फीसदी कमजोरी रही है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं। अडानी ग्रुप शेयरों में आज मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है। अडानी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी तक कमजोर हुआ।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर TATASTEEL के शेयर 5.45 फीसदी के उछाल के साथ, LT में 2.92 फीसदी, APOLLOHOSP में 2.56 फीसदी, BHARTIARTL में 2.35 फीसदी की CIPLA में 2.32 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 4.82 फीसदी, M&M में 3.47 फीसदी, SBILIFE में 2.81 फीसदी, RELIANCE में 2.37 फीसदी और ADANIPORTS में 2.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से सात पैसे फिसलकर 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।