Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स बढ़त, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Feb 02, 2023

ग्‍लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी की शुरूआत तेज गिरावट के साथ हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही और निफ्टी लाल निशान में बुद हुआ है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 224.16 अंक यानी 0.38 फिसदी की बढ़त के साथ 59,932.24 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 5.90 अंक यानी 0.03 फिसदी की गिरावट के साथ 17610.40 पर बंद हुआ। आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही। वहीं फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बजट एलानों के बाद अलग अलग सेक्‍टर में रिएक्‍शन देखने को मिला है। वहीं अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव जारी है। 


 

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर BRITANNIA के शेयर 4.94 फीसदी के उछाल के साथ, ITC में 4.81 फीसदी,  INDUSINDBK में 2.17 फीसदी, HINDUNILVR में 2.17 फीसदी की INFY में 1.93 की बढ़त देखने को मिली।

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 26.70 फीसदी, ADANIPORTS में 7.20 फीसदी, UPL में 5.82 फीसदी, HDFCLIFE में 4.40 फीसदी और EICHERMOT में 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 


 

इसे भी पढ़ें: Adani Enterprises का शेयर 15 फीसदी टूटा; समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में गिरावट

भारतीय रुपये में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.92 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.25 पैसे बढ़कर होकर 82.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


प्रमुख खबरें

टूटे हाथ के साथ Cannes 2024 पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, बेटी अराध्या भी साथ नजर आईं

Punjab की 13 लोकसभा सीट के लिए दाखिल 466 नामांकनों में 355 वैध पाए गये

Arunachal में अंतरराज्यीय वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी अधिकारियों समेत 21 लोग गिरफ्तार

Mayawati ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा