Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स मामूली बढ़त, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Feb 01, 2023

बजट के बाद जहां शेयर बाजार में जोरदार रैली आई, वहीं अंतिम घंटों में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। 1200 अंकों के करीब मजबूत होने के बाद सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 1061 अंक टूटकर बंद हुआ है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 158.08 अंक यानी 0.27 फिसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 45.85 अंक यानी 0.26 फिसदी की बढ़त के साथ 17616.30 पर बंद हुआ। आज ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही तो अडानी ग्रुप शेयरों और आईटी शेयरों में बिकवाली रही। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.3 प्रतिशत उछला जबकि बीएसई कैपिटल गुड्स 2.21 प्रतिशत ऊपर था।

बजट घोषणा के बाद बिजली, उपयोगिता और ऊर्जा को समर्पित सूचकांकों को छोड़कर सभी क्षेत्रीय या विषयगत सूचकांकों में तेजी आई।कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में बिकवाली रही है। हालांकि आईटी शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं मेटल इंडेक्‍स 4.50 फीसदी टूट गया है। ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं।



NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर ICICIBANK के शेयर 2.18 फीसदी के उछाल के साथ, JSWSTEEL में 2.09 फीसदी,  ITC में 2.06 फीसदी, TATASTEEL में 1.96 फीसदी की BRITANNIA में 1.68 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। 

 


 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 26.70 फीसदी, ADANIPORTS में 17.73 फीसदी, HDFCLIFE में 10.79 फीसदी, SBILIFE में 8.61 फीसदी और BAJAJFINSV में 5.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 


 

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: मार्च, 2024 तक बने स्टार्टअप को मिलेगा आयकर लाभ

 

भारतीय रुपया हुआ कमजोर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.93 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.01 पैसे गिरकर होकर 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने अपने साड़ी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ

केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत? ED ने कोर्ट को बताया, आरोपी के खर्च पर 7 स्टार होटल में रुके थे दिल्ली के CM

BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, कांग्रेस नेताओं पर लगाए थे गंभीर आरोप, शेखर सुमन भी हुए भगवामय