Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद

By अंकित जायसवाल | Jun 06, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में भारी उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार दिखा है। सेंसेक्‍स में मात्र 5 अंकों के करीब बढ़त देखने को मिली है। Sensex 5.41 अंक यानी 0.008 फीसदी बढ़कर 62,792.88 अंक पर बंद, निफ्टी 5.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,599 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में आईटी शेयरों ने बाजार का मूड खराब किया है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। एफएमसीजी और मेटल्फा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं। इस सबके बीच निवेशकों ने शेयर बाजार से करीब 73,000 करोड़ रूपये की कमाई की।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर ULTRACEMCO के शेयर 2.91 फीसदी के उछाल के साथ, DIVISLAB में 2.23 फीसदी, KOTAKBANK में 1.94 फीसदी, GRASIM में 1.74 फीसदी की TATAMOTARS में 1.60 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर TECHM में 1.92 फीसदी, INFY में 1.82 फीसदी, TCS में 1.60 फीसदी, WIPRO में 1.60 फीसदी और ONGC में 1.00 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

 

इसे भी पढ़ें: Diesel में पांच प्रतिशत एथनॉल के मिश्रण पर काम कर रही है आईओसी

भारतीय रुपया मामूली गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.09 पैसे टूटकर 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

बंद करो पूरा व्यापार, भारत के तगड़े ऐलान से घुटनों पर आया बांग्लादेश

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा