Stock Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बाजार बंद, रुपए में मामूली गिरावट दर्ज

By अंकित जायसवाल | Mar 17, 2023

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में की शुरूआत मजबूत रैली के साथ हुई थी। जिसके बाद बाजार में बिकवाली आ गई। लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा तेजी रही। Sensex में 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 57,989.90 के लेवल पर बंद हुआ है।

जबकि निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 फिसदी फिसलकर 17,100.05 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तो रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही. जबकि आटो, FMCG और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HCLTECH के शेयर 3.68 फीसदी के उछाल के साथ, HINDALCO में 2.94 फीसदी, ULTRACEMCO में 2.68 फीसदी, UPL में 2.53 फीसदी की JSWSTEEL में 2.34 में बढ़त देखने को मिल रही है। 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर EICHERMOT में 1.83 फीसदी, NTPC में 1.78 फीसदी, MARUTI में 1.51 फीसदी, ITC में 1.31 फीसदी और POWERGRID में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 


भारतीय रुपये में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.21 पैसे बढ़कर 82.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील