Stock Market Update: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 338 अंक, निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Mar 14, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई। सेंसेक्‍स करीब 350 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है। Sensex में 337.66 अंकों यानी 0.58 फीसदी की फिसलकर 57900.19 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.65 फिसदी बढ़कर 17,043.30 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी, मेटल और आटो इंडेक्‍स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए। वहीं, बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर TITAN के शेयर 1.24 फीसदी के उछाल के साथ, BPCL में 1.18 फीसदी, LT में 0.88 फीसदी, BHARTIARTL में 0.70 फीसदी की SUNPHARMA में 0.58 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 7.70 फीसदी, ADANIPORTS में 4.07 फीसदी, M&M में 2.83 फीसदी, TCS में 1.84 फीसदी और HDFCLIFE में 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।  

 

इसे भी पढ़ें: Jaguar Land Rover, टाटा टेक्नोलॉजीज में डिजिटल परिवर्तन के लिए करार


भारतीय रुपये में उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.35 पैसे फिसलकर 82.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग