Stock Market Updates: सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ बंद, रुपया में मजबूती दर्ज

By Ankit Jaiswal | Mar 27, 2023

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्‍की खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स करीब 125 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। Sensex में 126.76 अंकों यानी 0.22 फीसदी की उछाल के साथ 57,653.86 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 40.65 अंक यानी 0.24 फिसदी बढ़कर 16,985.70 के लेवल पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है। फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही है, जबकि ऑटो और रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड ट्रेंड रहा है।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर GRASIM के शेयर 1.86 फीसदी के उछाल के साथ, RELIANCE में 1.61 फीसदी, CIPLA में 1.40 फीसदी, DIVISLAB में 0.93 फीसदी की MARUTI में 0.87 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIPORTS में 1.75 फीसदी, SBILIFE में 1.15 फीसदी, POWERGRID में 1.12 फीसदी, ADANIENT में 1.11 फीसदी और M&M में 1.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 


 

इसे भी पढ़ें: Silicon Valley Bank Crisis: बिक गया कंगाल हो चुका सिलिकॉन वैली बैंक, फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीदा

 

भारतीय रुपये में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.12 पैसे गिरकर 82.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील