Stock Market Updates: तेजी पर लगा ब्रेक, बाजार की फ्लैट शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jul 05, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी हल्‍की बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार मे सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। सेंसेक्स 60.08 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त साथ 65,418.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 7,25 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त साथ 19,350 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। INDUSINDBK, ICICIBANK, ASIANPAINT, HDFCLIFE, DIVISLAB के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HDFC, HDFCBANK, EICHERMOT, WIPRO, UPL के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव है। हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Bandhan Bank

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि जून वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही में उसके लोन और एडवांस 6.7% की बढ़ोतरी के साथ 1.03 लाख करोड़ रुपये हो गए, लेकिन QoQ में 5.5% की गिरावट आई है. कुल जमा 0.4% QoQ और 16.6% YoY बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिटेल डिपॉजिट सालाना आधार पर 5.9% बढ़कर 77,239 करोड़ रुपये और होलसेल डिपॉजिट सालाना आधार पर 55.4% बढ़कर 31,240 करोड़ रुपये हो गया।


Biocon

जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की सहायक इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने कहा है कि सूजन (इंफ्लेमेशन) से संबंधित कुछ बीमारियों के इलाज में मददगार उसकी दवा हुलियो अब अमेरिकी बाजार में भी उपलब्ध है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हुलियो इंजेक्शन यूरोप और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी मरीजों के लिए उपलब्ध हो गया है. यह इंजेक्शन यूरोप में पिछले 5 साल और कनाडा में 2 साल से उपलब्ध था।


SBI

देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक को SBICAP वेंचर्स में SBICAPS द्वारा रखी गई पूरी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए केंद्रीय बोर्ड (ECCB) की कार्यकारी समिति से मंजूरी मिल गई है. यह सभी रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है. SBICAPS, SBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इस अधिग्रहण के लिए पूंजी की अनुमानित लागत 708.07 करोड़ रुपये होगी।


REC

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) को 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराएगी. एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार की ज्‍वॉइंट वेंचर है. एचपीसीएल की एचआरआरएल में 74 फीसदी हिस्सेदारी है. एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी 72,937 करोड़ रुपये की लागत से रिफाइनरी के साथ पेट्रोरसायन परिसर भी स्थापित कर रही है।


LTIMindtree

एनएसई इंडीसेज की इंडेक्‍स मेंटिनेंस सब-कमिटी (इक्विटी) ने 13 जुलाई से HDFC को बाहर करने और निफ्टी 50 में LTIMindtree को शामिल करने का निर्णय लिया है. जिंदल स्टील एंड पावर निफ्टी 100 इंडेक्स में HDFC और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में LTIMindtree की जगह लेगा. जबकि मैनकाइंड फार्मा निफ्टी 500 इंडेक्स में HDFC की जगह लेगा, वहीं निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में जिंदल स्टील एंड कंपनी HDFC की जगह लेगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में HDFC की जगह लेगा।

प्रमुख खबरें

नई सरकार बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे CM नीतीश, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी तक 9,248 पद हैं रिक्त, केंद्र ने संसद को किया सूचित

राहुल गांधी, कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों के विरोधी, मनरेगा विवाद पर भाजपा के सीआर केसवन ने उठाए सवाल

भारतीय सेना का अपमान, भाजपा पार्षद सादिनेनी यामिनी शर्मा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर साधा निशाना