Stock Market Updates: रिकार्ड हाई के बाद बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jun 22, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है। अभी सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्‍स में करीब 63 अंकों की गिरावट है। सेंसेक्स 74.79 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 63,448.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.05 फिसदी की गिरवाट के साथ 18,847.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। HDFCLIFE, TATSTEEL, HINDALCO, ICICIBANK, M&M के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं INFY, POWERGRID, KOTAKBANK, WIPRO, NESTLEIND के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, फार्मा इंडेक्‍स में कमजोरी नजर आ रही है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


TCS

आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को ब्रिटेन की कंपनी नेस्ट से पेंशन योजना के लिए सदस्यों को सुविधा प्रदान करने का 84 करोड़ पौंड का अनुबंध मिला है. टीसीएस ने इस अनुबंध की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि अगर यह समझौता 18 साल की अधिकतम अवधि तक चलता है तो इसका अधिकतम मूल्य 1.5 अरब पौंड तक जा सकता है. बयान के अनुसार, यह करार 10 साल की अवधि के लिए है और दोनों कंपनियों के बीच पहले से चली आ रही साझेदारी का ही विस्तार है।


NMDC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है. सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने खुले बाजार में एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जो 2.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की गई है. शेयरों की बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई।


NTPC

एनटीपीसी: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने कहा कि बोर्ड के सदस्य 24 जून को 12,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए बैठक करेंगे. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।


Shriram Finance

पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34 फीसदी हिस्सेदारी ओपेन मार्केट में 4,824 करोड़ रुपये में बेच दी. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 3,12,21,449 शेयरों को 1,545 रुपये की दर से बेचा गया, जिससे कुल बिक्री 4,823.71 करोड़ रुपये की हुई.। इसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटल महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ब्लैकरॉक और बीएनपी परिबास शामिल हैं।


JK Tyre 

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन के कारण कंपनी के लिए रेटिंग आउटलुक को संशोधित कर नकारात्मक से स्थिर कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, यह अपग्रेड कंपनी के क्रेडिट मेट्रिक्स में सुधार को उजागर करता है। ऐसे में कंपनी का शेयर चढ़ सकती है।

प्रमुख खबरें

Shehar Me Shor Hai। MGNREGA से कैसे अलग है VB-G RAM G Bill, विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते