दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिसवाले भी घायल

By अंकित सिंह | Apr 16, 2022

बड़ी खबर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आ रही है जहां हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा में जबरदस्त पथराव की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक के कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। हंगामे में कई पुलिस वालों के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पथराव को किसने और कब शुरू किया? इस पथराव की घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल के घटनाक्रमों को देखें तो पहले रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव की कोशिश की गई है और आज दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा पर भी पथराव की कोशिश की गई है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस दो पक्षों को समझाने का काम कर रही है। भाजपा के कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।  

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी