ताइवान में बीते 25 सालों में सबसे तेज़ भूकंप, पीएम मोदी का आया बयान

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2024

ताइवान में आए भीषण भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि ताइपे में कई झटके आए, जिनमें से एक झटका 6.5 तीव्रता का और लगभग 11.8 किमी गहरा था। प्रधानमंत्री मोदी ने ताइवान भूकंप में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज ताइवान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। हम ताइवान के लचीले लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं क्योंकि वे इसके परिणामों को सहन कर रहे हैं और इससे उबर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Turkey में कैसे पहली बार हारे एर्दोगन, विपक्ष के लिए संजीवनी, क्या होगा असर

ताइवान की राजधानी ताइपे भूकंप के जोरदार झटकों से दहल गई। बड़ी-बड़ी इमारतें हिलने लगी। कई इमारतें तो ढेर हो गईं। इसके अलावा तालाब में रखा पानी उछलने लगा। शहर को कैद करने वाले कैमरे भी हिलते नजर आए। इसके साथ पूरा शहर भी हिलता नजर आया। ताइवान में भूकंप आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह पिछले 25 वर्षों में ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। 1999 में देश के नानटौ काउंटी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,500 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,300 से अधिक अन्य घायल हुए थे।  

प्रमुख खबरें

ED ने धन शोधन मामले में Atiq Ahmed की पत्नी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Ghatkopar का होर्डिंग खंभे की कमजोर नींव के कारण गिरा : अधिकारी

Delhi: प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jet Airways के फाउंडर Naresh Goyal पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन