नोएडा में सड़क हादसे में छात्र की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2024

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-167 के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और सहपाठियों ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को वहां पर रखकर जमकर हंगामा किया। छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आज सुबह मोहियापुर गांव में स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अमन (15) मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। 


सेक्टर-167 के पास तेजी से आ रही एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में अमन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने कार चालक प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि कार चालक ने छात्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील