सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने पर छात्र की पिटाई, आरोपी हिंदुत्व समूह के सदस्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022

मंगलुरु पुलिस ने शहर में नैतिक पहरेदारी (मोरल पुलिसिंग) के हाल के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर कॉलेज के एक छात्र को उसकी एक सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने के लिए बस से बाहर खींचने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुरथकल के प्रकाश और मुथु तथा असइगोली के राकेश के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार का गरीबों को वित्तीय मदद, केंदू के पत्तों पर निर्भर लोगों में 43 करोड़ रुपये वितरित

ऐसा संदेह है कि ये आरोपी एक हिंदुत्व समूह के सदस्य हैं। पीड़ित रशीम उमर ने यहां कादरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसे मार देंगे। यह घटना 24 नवंबर को शहर में नंथूर के पास हुई थी।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज