पाक यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन, आयोजकों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में छात्र संघों की बहाली की मांग को लेकर हाल ही में हुए प्रदर्शन के सिलसिले में एक युवा नेता को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रदर्शन के आयोजकों और प्रतिभागियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए हैं। मीडिया में सोमवार को आईं खबरों में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान में सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक ने 1984 में छात्र संघों पर प्रतिबंध लगा दिया था और छात्रों की मांग के बावजूद उन्हें पूरी तरह बहाल नहीं किया गया है। हजारों छात्रों ने छात्र संघों को बहाल करने और शिक्षण संस्थानों में सुविधाओं में सुधार को लेकर शुक्रवार को 50 बड़े शहरों में रैलियां की थीं।

डॉन समाचार पत्र की खबर के अनुसार लाहौर में सिविल लाइंस पुलिस ने सरकार के कहने पर मार्च के आयोजकों और 250 से 300 प्रतिभागियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। शहर के एक पुलिस अधिकारी जुल्फिकार हमीद ने बताया कि छात्रों के खिलाफ कथित रूप से भड़काउ भाषण देने और सरकार तथा उसकी संस्थाओं के खिलाफ नारेबाजी के लिये मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: जापान ने कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई

पुलिस ने आयोजकों में शामिल एक छात्र नेता को भी गिरफ्तार किया है। समाचार पत्र ने अधिकारी के हवाले से कहा कि आयोजकों में से एक आलमगीर वजीर को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया। पुलिस इसके अलावा इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला