चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 21 दिसंबर को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिये 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इन सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी। आयोग की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव के लिये मतदान होगा।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 27 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख चार दिसंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात दिसंबर नियत की गयी है। इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सभी सीटों पर वीवीपीईट युक्त ईवीएम के द्वारा मतदान कराया जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार