सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी को लिखा पत्र, JEE और NEET परीक्षा रद्द करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि कोविड-19 के मद्देनजर NEET और JEE जैसी परीक्षाएं दीपावली के बाद आयोजित करायी जाएं। एक ट्वीट में स्वामी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है और इस विषय पर प्रधानमंत्री को आग्रहपूर्ण पत्र लिखा है। स्वामी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ युवाओं में व्यापक तौर पर निराशा है क्योंकि यह परीक्षा उनके लिए आर या पार की लड़ाई है तथा इसके लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार होना होगा।’’ उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि महामारी के बीच इन परीक्षाओं के आयोजन के लिएजरूरी ढांचा देश में नहीं है। जेईई (मुख्य) परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच और जेईई (एडवांस) 27 सितंबर को आयोजित होनी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 13 सितंबर को आयोजित होगी। सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जेईई (मुख्य) अप्रैल और एनईईटी-अंतर स्नातक परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित करने की अपील वाली याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है। उन्होंने इस ओर संकेत दिया कि उनके विचार से परीक्षाओं के आयोजन से ‘आत्महत्याएं हो सकती हैं। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America