कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, चीनी हथियार भी बरामद

By अंकित सिंह | Dec 06, 2021

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों का आतंकवाद के खिलाफ महाअभियान जारी है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच वहां लगातार मुठभेंड़ होती रहती हैं। इन सबके बीच सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के शोपियां में बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। इनके पास से जो हथियार बरामद हुए हैं वह चीनी बताए जा रहे हैं। उनके पास एक चाइनीस पिस्टल, एक पिस्तौल, दो चीनी ग्रेनेड, आठ गोलियां तथा 2.90 लाखों रुपए बरामद हुए है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा किडूमवानी कीगाम के निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद अहमद गनी और उसके करीबी सहयोगी के रामबी आरा के पास डूमवानी गांव में मौजूद होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, दोनों भागने की कोशिश करने लगे। 


हालांकि, खोजी दल ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरे आरोपी की पहचान पिंजोरा शोपियांके निवासी किफायत अयूब अली के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है, जिसमें एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जीन, दो चीनी हथगोले और आठ अन्य पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा 2.9 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला