Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिक की मौत

By अभिनय आकाश | Mar 26, 2024

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनके काफिले पर किए गए हमले के दौरान हुए विस्फोट में पांच चीनी नागरिक मारे गए। रॉयटर्स ने क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी। गंडापुर ने कहा कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के दूसरे बड़े नेवी एयरबेस में में घुसे BLA Fighters, मुनीर की सेना से आर-पार की जंग

दासू एक महत्वपूर्ण बांध परियोजना का केंद्र है, पिछले हमलों का निशाना रहा है। 2021 में दासू में हुए हमले में दो पाकिस्तानी बच्चों सहित नौ चीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को दासू जलविद्युत परियोजना स्थल पर ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। प्रारंभ में हमले की प्रकृति को लेकर भ्रम था, कुछ रिपोर्टों से पता चला कि यह एक बस दुर्घटना थी। हालाँकि, बाद की जाँच से पता चला कि यह वास्तव में एक आतंकवादी हमला था। बस में जोरदार धमाका हुआ, जिससे वह खड्ड में जा गिरी।


प्रमुख खबरें

Air India Express की 75 उड़ानें रद्द, रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद

Indian Army Rally Bharti 2024: सभी राज्यों की अनुसूची, तिथियां, अधिसूचना और अब तक की पूरी अपडेट

Fourth phase Lok Sabha Elections in UP: सपा के लिये नाक की बात, कन्नौज-इटावा हैं खास

अक्षय तृतीया ओडिशा में और ओडिया संस्कृति के लिए एक बहुत ही शुभ दिन है : PM Modi