दक्षिण बगदाद में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 10 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

बगदाद। दक्षिण बगदाद में इराकी सेना के एक जांच बिन्दु को निशाना बनाते हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में आज कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यूसुफिया में हुए इस विस्फोट में कम से कम 17 लोग घायल भी हुए। पास के महमूदिया अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि विस्फोट में मारे गये लोगों में कम से कम चार सैनिक शामिल हैं।

 

इस घटना से कुछ घंटे पहले इराकी बलों ने देश के उत्तरी भाग के शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट संगठन से वापस हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया था। विश्लेषकों ने चेताया था कि आईएस बगदाद तथा अन्य जगहों पर आम नागरिकों पर हमला कर सकता है। आईएस ने वैसे तो यूसुफिया बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हाल में इस तरह के सभी हमलों की साजिश रची थी।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन