सुकांत और तीन अन्य भारतीय पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय के एकल फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2022

सुकांत कदम सहित चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में चल रहे पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एकल फाइनल में प्रवेश किया। नित्या स्रे सुमति सिवान (एसएच6), मंदीप कौर (एसएल3) और नेहाल गुप्ता (एसएल3) ने भी शनिवार को अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनायी  दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत ने ग्वाटेमाला के राउल एंगुईयानो को एकतरफा सेमीफाइनल में 21-10 21-12 से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका सामना सिंगापुर के ची हियोंग अंक से होगा।

इसे भी पढ़ें: IndvsBan : गेंदबाजों के कहर के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल की बदौलत 186 पर सिमटी रोहित की ब्रिगेड

सुकांत पिछली दो भिड़ंत में ची को हरा चुके हैं। नित्या ने पोलैंड की ओलिविया स्जमिगेल को 21-17 21-7 से जबकि मंदीप ने हमवतन पारूल परमार को 23-21 21-12 से तथा नेहाल ने एक अन्य भारतीय उमेश विक्रम कुमार को 21-6 21-23 21-9 से शिकस्त दी। नेहाल गुप्ता और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरूष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3- एसयू5) की महिला युगल जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गयी।

प्रमुख खबरें

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

नया भारत डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उनके घर में घुसकर आंतकियों को डोज देता है, गुजरात में गरजे PM मोदी

Rajasthanके अलवर में District Excise Officer तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार