Sundaram Home Finance ने नवी मुंबई में अपनी नई शाखा खोली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

चेन्नई। सुंदरम होम फाइनेंस ने नवी मुंबई में अपनी नई शाखा खोली है। सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी ने महाराष्ट्र में विस्तार के लक्ष्य से यह कदम उठाया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक लक्ष्मीनारायण दुरईस्वामी ने कहा कि क्षेत्र में आवासीय वित्त संभावनाओं को देखते हुए विस्तार योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई देश का सबसे बड़ा तथा तेजी से बढ़ने वाला रियल एस्टेट बाजार है। वर्तमान में हम ठाणे से मुंबई के बाहरी इलाके में मौजूद हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Share Market Opening । घरेलू बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 306.34 अंक चढ़ा,निफ़्टी में भी देखा गया उछाल


व्यावसायिक राजधानी में यह विस्तार नवी मुंबई की वृद्धि और हमारे गृह वित्त व्यवसाय के लिए यहां मौजूद संभावनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।’’ सुंदरम होम फाइनेंस की वर्तमान में ठाणे, पुणे, नासिक और नागपुर में उपस्थिति है। महाराष्ट्र में उसने 225 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक संवितरण दर्ज किया और अगले वर्ष उसने राज्य इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। सुंदरम होम फाइनेंस की दक्षिणी क्षेत्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में 135 शाखाएं हैं। कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 62 करोड़ रुपय का शुद्ध लाभ हुआ था।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई