Supreme Court में Law Clerk की Job, ₹1 लाख Salary, 2026 बैच के लिए ऐसे करें Apply

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 21, 2026

क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय में जॉब करें, तो यह लेख आपके लिए है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन SCI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि, 20 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क के लिए योग्यता


शैक्षिक योग्यता


किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से उम्मीदवारों को लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एडवोकेट रजिस्टर्ड होना चाहिए। जो उम्मीदवार लॉ कोर्स के पांचवे या ग्रेजुएशन के साथ तीसरे साल में हैं, वो भी आवेदन के पात्र हैं, हालांकि, उन्हें लॉ क्लर्क के पद पर नियुक्ति से पहले लॉ क्वालिफिकेशन हासिल करनी होगी। कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की नॉलेज भी हो। 


आयु सीमा


 किसी भी उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से कम और 32 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 7 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। 


आवेदन कैसे करें?


  - आवेदन करने के लिए पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं। 


  - यहां नोटिस सेक्शन में आपको Judicial Clerkship टैब पर जाना होगा।


  - ऊपर टाइटल में Online Application for Registration for Engagement of Law Clerk-cum-Research Associates on short-term contractual basis – 2026-2027 के सामने आपको एक पीडीएफ मिलेगा।


 - अब आपको इसमें आवेदन करने का लिंक मिलेगा। यहां आपको To Register पर जाएं।


 - इसके बाद अपनी जॉब, पोस्ट कोड, कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस की जानकारी भरकर जनरेट ओटीपी क्रिएट करें।


 - इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगइन करें।


 - एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी डिटेल्स मांगी हो, उसे ध्यानपूर्वक भर दें।


 - एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म का प्रीव्यू चेक करके इसे फाइनली सब्मिट करें। 

प्रमुख खबरें

भारत-चीन को साथ लेकर दोस्त रूस ने बनाया ऐसा तगड़ा प्लान, घबराए ट्रंप!

लालच की महामारी फैल चुकी है, ‘शहरी सड़न’ को ‘न्यू नॉर्मल’ मान लिया गया है: Rahul Gandhi

Womens Wellness Secret: 30 के बाद शरीर के इन 2 अंगों पर करें Tapping, Health पर होगा Magic

Gorakhpur में जन्मदिन मनाने के दौरान हुआ झगड़ा, महिला ने गोली चलाई; एक घायल