बंगाली सिनेमा की अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया देवी का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2018

कोलकाता। बंगाली फिल्मों की अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया देवी का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी पुत्री ने यह जानकारी साझा की है। वह 85 वर्ष की थीं। उनके पारिवार में एक पुत्री हैं। उत्तम कुमार अभिनीत ‘बसु परिवार’ के साथ 1952 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली सुप्रिया का जन्म 1933 में हुआ। उनका कॅरियर करीब पांच दशक लंबा रहा। 1959 में उत्तम कुमार के साथ आयी ‘सोनार हरिन’ सुप्रिया के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।

उन्होंने चौरंगी, बाग बंदी खेला और मेघे धाका तारा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, बंगाल की अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया चौधरी (देवी) के निधन से शोकग्रस्त हूं। हम उन्हें उनकी फिल्मों के जरिए याद रखेंगे। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।

 

प्रमुख खबरें

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा