मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बेघरों के लिए बनेंगी ‘सुराज कॉलोनियां’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2022

मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 23,000 एकड़ से अधिक शासकीय जमीन पर गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बनेंगी और प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है। भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई यह भूमि 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की है। यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की यहां शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार भू-माफियाओं को मध्यप्रदेश से नेस्तनाबूद करने के दृढ़ संकल्प को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

उसमें कहा गया है, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2022 में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की 23,000 एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बसाई जायेंगी।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है।’’ उसमें कहा गया है कि जनहित में चौहान द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से गुण्डे, बदमाश और माफिया खौफज़दा हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति के चलते भू-माफियाओं से करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन न केवल मुक्त कराई जा सकी है बल्कि इससे भू-माफियाओं के आतंक से भी जनता को राहत मिली है। उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में प्रदेश में भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की कोई रियायत न बरती जा रही है, न बरती जायेगी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील