बिहार : किशनगंज में इंजीनियर संजय राय के घर पर निगरानी विभाग का छापा, करोड़ों रुपये और गहने बरामद

By रेनू तिवारी | Aug 27, 2022

बिहार में इन समय छापेमारी का सिलसिला जारी हैं। एकबार निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है आय से अधिक संपत्ति मामले में किशनगंज में आरइओ वन के कार्यपालक अभियंता संजय राय के घर पर 3 करोड़ नगद और बहुत से गहने बरामद किए गये हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला हैं। फिलहाल पुलिस बल की तैनाती के बीच छापेमारी जारी हैं। 

इसे भी पढ़ें: BWF: सात्विक-चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

 

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में नीतीश सरकार को जिस दिन अपना अपना बहुमत बहुमत साबित करना था उसी दिन शक्ति परीक्षण से पहले ही बिहार में राजद की मुश्किलें बढ़ गयी थी। राजद एमएलसी सुनील सिंह के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। सुनील सिंह के पटना आवास पर यह छापा पड़ा था।

सुनील सिंह को लालू यादव का बेहद करीबी माना जाता है। दूसरी और सुनील सिंह के परिवार का दावा है कि उनके घर में कुछ भी नहीं मिलेगा। फिलहाल यह छापेमारी जारी है। सुनील सिंह ने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे।

प्रमुख खबरें

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक

Lok Sabha Elections: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया

भारत-चीन है जेनोफोबिक, बाइडेन ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा- बाहरी लोगों से नफरत करने की वजह से ही...

मोदी सरकार ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू करके आरक्षण ‘छीन’ रही है: Rahul Gandhi