Asia Cup: सूर्यकुमार यादव को ICC ने दी सलाह, जानें पीसीबी पर क्या बोला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल?

By Kusum | Sep 26, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सूर्यकुमार यादव की शिकायत पर अब फैसला आया है। पाक के खिलाफ पहले मैच के बाद सूर्या द्वारा प्रेजेंटेशन सेरेमन में दिए गए बयान को पाक बोर्ड ने निशाना बनाया था। जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी। 


वहीं सूर्या मैच रेफरी रिचर्डसन के सामने पेश हुए थे। उनके साथ बीसीसीआई सीओओ हेमंग आमीन और ऑपरेशन मैनेजर समीर मुल्लापुरकर भी मौजूद थे। सूर्यकुमार यादव ने मैच रेफरी के सामने जाकर कहा कि उनका बयान राजनीति से प्रेरित नहीं था। 


रिपोर्ट्स के अनुसार रिचर्डसन ने सूर्या को ये सलाह दी कि वे ऐसे बयानों से बचें, जिन्हें राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जा सकता है। आईसीसी के आचार संहिता के तहत ये लेवल 1 का उल्लंघन माना गया जिसके लिए आमतौर पर चेतावनी या मैच फीस का 15 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में सूर्या को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा गया है। 


इसके अलावा सूर्या का मामला समाप्त होने के बाद अब साहिबजादा फरहान और हारिस रउफ के मामले की बारी है। दोनों की सुनवाई होने के बाद फैसला सामने आएगा। अगर दोषी पाए जाएंगे, तो कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। दोनों पाकिस्तानियों के शिकायत बीसीसीआई ने की थी। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची