IND vs AUS: भारतीय टीम के निशाने पर पाकिस्तान का नायाब रिकॉर्ड, इस मामले में भारत कर लेगा बराबरी

By Kusum | Nov 28, 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है। दरअल, पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम अब एक मुकाबला जीतते ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी। 


भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 211 मैच खेले हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गई जीत, भारत की 135वीं जीत रही। वहीं पाकिस्तान ने अभी तक 226 टी20 मुकाबलों में 135 जीत अपने नाम दर्ज की हैं। भारतीय टीम पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी अगर वो तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है। 

 

वहीं गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबले में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वो सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लेगा। 

 

 सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टी20 में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था। जिसमें भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की गई। और भारत ने कंगारू टीम को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 


प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी