Noida Viral Billboard । संजू क्या रूठा, सुश ने मनाने के लिए कर दी हदें पार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

By एकता | Jun 29, 2023

रूठे प्रेमी को मनाने के लिए अगर आपने नोएडा की सुश की तरह कुछ बड़ा नहीं किया तो क्या ही किया। दरअसल, सुश का प्रेमी संजू उससे रूठ गया था। रूठे प्रेमी को मनाने के लिए सुश ने चॉकलेट और फूल भेजने की बजाय कुछ बड़ा करने की सोची। सुश ने संजू से माफी मांगने के लिए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक होर्डिंग लगवा दिए। अब इस 'माफी' होर्डिंग से संजू माना या नहीं माना ये हमें नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर सुश और उसका माफी मांगने का तरीका जरूर चर्चा में आ गया। होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Noor Jahan के लिए सपने जैसा था घर में बिजली का होना, IPS Anukriti Sharma की कोशिश ने बनाया हकीकत


सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की गयी, जो नोएडा सेक्टर 125 के ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक का बताया जा रहा है। इस बिलबोर्ड पर लगे होर्डिंग के जरिए सुश नाम की लड़की ने अपने प्रेमी संजू से माफी मांगी। होर्डिंग में दो लोगों के बचपन की तस्वीरों के साथ लिखा था, 'मुझे खेद है संजू। मैं फिर कभी तुम्हें चोट नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुश।' नोएडा की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई यूजर्स कौन सुश और कौन संजू करने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे बेवकूफी तक बता दिया है।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी